मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली। , सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (19:04 IST)

लिएंडर पेस टेनिस रैंकिंग में चढ़े

महेश भूपति और सानिया फिसले

लिएंडर पेस
ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले लिएंडर पेस सोमवार को जारी ताजा एटीपी युगल रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर अपने पूर्व जोड़ीदार महेश भूपति को पीछे छोड़ते हुए सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

पेस के 5575 रैंकिंग अंक हैं जबकि भूपति एक स्थान लुढ़ककर 5015 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गए। पेस ने चेक गणराज्य के लुकास डलूही के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने कल जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब जीता।

दूसरी तरफ भूपति पिंडली की माँसपेशियों में चोट के कारण पुरुष युगल के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। यह अनुभवी युगल खिलाड़ी इसके बाद मिश्रित युगल से भी हट गया, जहाँ उन्होंने हमवतन सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनाई थी।

इस बीच सानिया आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने के बाद डब्ल्यूटीए रैंकिंग रैंकिंग में तीन स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर पहुँची। वह हालाँकि युगल रैंकिंग में पांच स्थान के फायदे के साथ 33वें स्थान पर पहुँची। (भाषा)