1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सौविक ने श्रीराम को ड्रॉ पर रोका

बंगाल
बंगाल के सौविक चक्रवर्ती ने भिवानी फीडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में अपने शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी रखते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त और भारत के नए ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा को ड्रॉ पर रोक दिया।

सौविक ने आज खेले मैराथन मुकाबले में श्रीराम को ड्रॉ पर रोका। काले मोहरों से खेलते हुए सौविक ने 107 चालों के बाद श्रीराम को ड्रॉ के लिए मजबूर किया। पाँचवें राउंड की समाप्ति के बाद सौविक और श्रीराम पाँच अन्य खिलाड़ियों के साथ 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

इसके अलावा अन्य मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय मास्टर बंगाल के सप्तर्षि राय और उनके ही राज्य के अतानु लाहिरी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। (वार्ता)