शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बेलग्राद , गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (00:57 IST)

सोमदेव सर्बिया ओपन के दूसरे दौर में

सोमदेव देववर्मन
भारत के शीर्ष एकल खिलाडी सोमदेव देववर्मन ने कजाकस्तान के मिखाइल कुकुश्किन को कड़े संघर्ष में 1-6, 6-4, 6-2 से हराकर सर्बिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

सोमदेव ने पहले दौर के मुकाबले में अपना सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर दूसरे दौर का टिकट कटा लिया। दो घंटे 14 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पहले सेट में एक ही अंक जीत पाए लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए मैच जीत लिया।

भारतीय खिलाड़ी का दूसरे दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के गुइलर्मो गार्सिया लोपेज से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौर में बाय मिला था। सोमदेव को हाल ही में ह्यूस्टन में यूएस क्ले कोर्ट चैंपियनश्पि में लोपेज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को पहले दौर में बाय मिला है जबकि दूसरे दौर में उनका मुकाबला रोमानियाई क्वालिफायर एड्रियन उंगुर से होगा। उंगुर ने पहले दौर में स्पेन के रबेन रामिरेज हिदाल्गो को 6-7, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। (भाषा)