• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. सानिया लेक्सिंगटन चैलेंजर के फाइनल में
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 26 जुलाई 2009 (17:42 IST)

सानिया लेक्सिंगटन चैलेंजर के फाइनल में

भारत
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने तीन सेट चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में मेंग युआन को हराकर अमेरिका के लेक्सिंगटन में चल रहे 50 हजार डॉलर इनामी वाली आईटीएफ चैलेंजर टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

दूसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय टेनिस तारिका ने हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को 6-1, 4-6, 6-4 से हराया।

सानिया अब खिताबी मुकाबले में फ्रांस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जूली कोइन से भिड़ेंगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की केई चेन चांग को 6-2, 6-4 से हराया।