• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मोहन बागान आई लीग से दो साल के लिए निलंबित

मोहन बागान आई लीग से दो साल के लिए निलंबित -
FILE
सौ साल पुराने क्लब मोहन बागान को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को 2 साल के लिए आई लीग से निलंबित कर दिया। 9 दिसंबर को ईस्ट बंगाल के खिलाफ आई लीग मैच में हुई हिंसा के मद्देनजर यह फैसला किया गया।

लेकिन क्लब को फेडरेशन कप (भारत के प्रीमियर नाकआउट टूर्नामेंट) और अन्य घरेलू टूर्नामेंट, जिसमें स्थानीय लीग भी शामिल है, में खेलने दिया जाएगा।

आईलीग की कोर समिति ने शनिवार को यह फैसला लिया। उसने यह भी कहा कि 2012-13 सत्र के क्लब के बाकी मैच रद्द कर दिए गए हैं।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की आईलीग कोर समिति को किंगफिशर ईस्ट बंगाल और मैकडोवेल मोहन बागान के बीच 9 दिसंबर को युवा भारती क्रीड़ांगन में हुए आई लीग के 68वें मैच संबंधी न्यायमूर्ति एके गांगुली की रिपोर्ट 26 दिसंबर को मिली।

इसमें कहा गया कि न्यायमूर्ति गांगुली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हाफटाइम के बाद मैदान पर नहीं उतरने का मोहन बागान का फैसला सही नहीं था और उसने आई लीग के नियम 22 का उल्लंघन किया है।

बयान में कहा गया कि आई लीग की कोर समिति न्यायमूर्ति गांगुली के फैसले से इत्तेफाक रखती है। नियम क्रमांक 22 (सी) के तहत क्लब के आई लीग के मौजूदा सत्र के सारे मैच रद्द माने जाएंगे (सभी अंक, किए गए गोल और उसके खिलाफ हुए गोल मान्य नहीं होंगे)।

क्लब अगले दो आई लीग सत्र भी नहीं खेल सकेगा। आई लीग की ओर से मिले किसी भी तरह के वित्तीय भत्ते उसे लौटाने होंगे। एआईएफएफ के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मोहन बागान को आई लीग के प्रथम डिवीजन में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा और उसे दूसरे डिवीजन से क्वालीफाई करना होगा।

इसका मतलब है कि मोहन बागान आई लीग के चार सत्र गंवा देगा जिसमें मौजूदा 2012 -13 का सत्र भी शामिल होगा जिसमें उसने 9 मैच खेले थे। अब क्लब 2015-16 आई लीग के दूसरे चरण में खेलेगा और 2016-17 के शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगा।

आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा कि मोहन बागान पर प्रतिबंध 2014-15 तक जारी रहेगा और वे 2015-16 में दूसरी डिवीजन आई लीग से 2016- 17 आई लीग प्रथम डिवीजन में क्वालीफाई करने के लिए खेलेंगे।

एआईएफएफ के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मोहन बागान एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) या विश्व संचालन संस्था फीफा से एआईएफएफ के फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकता। (भाषा)