गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (19:16 IST)

मछली बेचने वाला करेगा 'मैसी मैच' की रैफरिंग

मछली बेचने वाला करेगा ''मैसी मैच'' की रैफरिंग -
मछली बेचने वाले से फीफा से मान्यता प्राप्त सहायक रेफरी बने विप्लव पोद्दार ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब उन्हें दो सितंबर का इंतजार है, जो उनके जीवन का सबसे यादगार पल होगा।

पोद्दार अर्जेन्टीना और वेनेजुएला की राष्ट्रीय टीमों के बीच होने वाले इस बहुचर्चित फुटबॉल मुकाबले के जरिए मैच अधिकारियों की सूची में नाम दर्ज कराएंगे।

इस मैच में पोद्दार तीन में से एक मैच अधिकारी होंगे। सेना के रैफरी ए अर्जुनन को लगी चोट के कारण नाम वापिस लेने के बाद उनका चयन किया गया।

इस साल फीफा का लाइसेंस लेने वाले पोद्दार का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। वह बंगाल के हुगली जिले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कोर्ट बाजार में कभी मछली बेचने वाले पोद्दार सेरमपुर के लोगों के लिये ‘मैसी’ से कम नहीं।

पोद्दार कहा हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है। लोग कह रहे हैं कि मैसी का ऑटोग्राफ या फोटो लेकर आना। सभी मैच के बाद मेरा हाथ छूना चाहते हैं क्योंकि मैं मैसी से हाथ मिलाऊंगा। उन्होंने कहा घोषणा होने के बाद से मेरा फोन लगातार बज रहा है। मुझे कल पहुंचना है। (भाषा)