बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बूम (वार्ता) , शनिवार, 30 जून 2007 (20:58 IST)

भारत बाहर, अर्जेन्टीना फाइनल में

अर्जेन्टीना न्यूजीलैंड हॉकी टूर्नामेंट
अर्जेन्टीना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मैच शनिवार को 3-3 से ड्रॉ रहने के साथ ही भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चैम्पियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

अर्जेन्टीना की ओर से लुकास विला ने 16वें और 68वें तथा जुआन गेरेटा ने 27वें मिनट में गोल किया। अर्जेन्टीना की तरफ से फिलिप बरोज 15वें तथा हेडन शा 46वें और 70वें मिनट में गोल करने में कामयाब रहे।

अर्जेन्टीना तीन जीतों, एक ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा। चोटी की टीम न्यूजीलैंड ने कोई मैच नहीं गँवाया और तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ उसके 11 अंक रहे।

इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा और विजेता टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रवेश मिलेगा।

मैच का पहला गोल बरोज ने पेनल्टी कॉर्नर से किया, लेकिन अगले ही मिनट में विला ने बराबरी का गोल दागा और गेरेटा ने मध्यांतर से पहले अर्जेन्टीना को बढ़त पर पहुँचा दिया।

शा ने पेनल्टी कार्नर से गोल कर दूसरे हॉफ में न्यूजीलैंड को बराबरी पर पहुँचाया, लेकिन विला ने पेनल्टी कार्नर पर अपना दूसरा गोल कर पलड़ा एक बार फिर अर्जेन्टीना की तरफ झुका दिया।

काँटे के मुकाबले में अर्जेन्टीना जीत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा था, लेकिन आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कार्नर मिल गया। शा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड के अजेय रहने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा।