दुर्घटना में बाल-बाल बचे बोल्ट
विश्व रिकॉर्डधारी तेज धावक उसैन बोल्ट बुधवार को एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्थानीय निवासी बोल्ट अपने भाई और एक महिला साथी के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार में दोपहर में कहीं जा रहे थे, तभी अचानक नियंत्रण खो देने से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस घटना में बोल्ट को मामूली चोट आई और उनके बायाँ पैर में कुछ खरोंचें आ गईं। स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।बीजिंग ओलिम्पिक में सौ मीटर और दो सौ मीटर की दौड़ को रिकॉर्ड समय में पूरा करके स्वर्ण तमगा हासिल करने वाले बोल्ट के मैनेजर नार्मन पर्ट ने बताया कि बोल्ट के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।