1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: मियामी (एजेंसी) , शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (14:34 IST)

केबरेरा को पीजीए ग्रैंड स्लैम खिताब

यूएस ओपन केबरेरा हेरिंगटन बरमूडा
यूएस ओपन विजेता अर्जेंटीना के एंजल केबरेरा ने ब्रिटिश ओपन विजेता आयरलैंड के पेडरेग हेरिंगटन को पीछे छोड़ते हुए बरमूडा में आयोजित पीजीए गोल्फ ग्रैंड स्लैम जीत लिया है।

38 वर्षीय केबरेरा ने दूसरे और अंतिम दौर में बेहद खराब शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। यूएस पीजीए चैंपियनशिप के विजेता टाइगर वुड्स को छोड़कर इस टूर्नामेंट में वर्ष के चारों ग्रैंड स्लैम विजेताओं ने भाग लिया।