अशोक कुमार ने एसआरएफ मैच प्ले जीता
अशोक कुमार ने अपने दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करते हुए शनिवार को यहाँ दिल्ली गोल्फ क्लब पर राहुल गणपति को हराकर एसआरएफ अखिल भारतीय पेशेवर गोल्फ मैच प्ले चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।अशोक ने गणपति को पाँच और चार से हराकर अपना छठा पीजीटीआई खिताब जीता। अशोक को इस जीत से पाँच लाख 20 हजार रुपए मिले। तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में विवेक भंडारी ने 20वें होल में अनुरा रोहाना को हराया।