शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे शोएब

अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे शोएब -
PTI
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली आयशा सिद्दीकी द्वारा दायर किए गए मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे।

शोएब और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी से पहले गरमए इस मामले के ठंडे पड़ने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और दोनों परिवार आज कानूनी जंग की तैयारियों में जुटे रहे।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का आयशा के खिलाफ मानहानि का दावा करने का भी इरादा नहीं है। उनके जीजा इमरान मलिक ने साफ किया कि शोएब और सानिया की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल को ही होगी।

पिछले कुछ दिन के नाटकीय घटनाक्रम के बाद इमरान मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुँचे और उन्होंने अपने वकील के साथ आगे की कार्रवाई को लेकर लंबी बातचीत की।

शोएब अभी हैदराबाद में ही हैं जहाँ वह शादी से पहले पूर्व में निकाह के आरोपों के पाक साफ होना चाहते हैं। पुलिस ने हालाँकि अभी इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को उनका पासपोर्ट नहीं सौंपा है, जिसे उन्होंने सिद्दीकी परिवार के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जाँच पड़ताल के लिए जब्त कर लिया था।

इमरान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा हम अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं क्योंकि मलिक जाँच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है। हालाँकि हम बाद में प्राथमिकी को रद्द करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शोएब के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद में पुलिस आयुक्त को आवेदन सौंपा गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को जल्द ही पासपोर्ट वापस मिल जाएगा।

PTI
उन्होंने कहा शोएब मलिक की ओर से पुलिस आयुक्त को आवेदन सौंपा गया है, जिसमें शोएब द्वारा हाल में प्रेस को जो बयान दिए गए हैं लगभग वही कहा गया है। गुप्ता ने कहा शोएब का पासपोर्ट फिलहाल पुलिस के पास है और आयुक्त ने हमसे कहा है कि इसे जब्त नहीं किया गया है, उन्हें केवल सत्यापन के लिए इसकी जरूरत थी। शोएब अपने निकाह (15 अप्रैल) तक यहाँ हैं और हमें उम्मीद है कि शोएब को फोटो रखकर पासपोर्ट वापस कर देंगे।

उधर हैदराबाद में पुलिस ने मंगलवार को आयशा सिद्दीकी के घर जाकर उनसे पूछताछ की। इधर इमरान को शोएब के कथित निकाहनामा, उनके इससे हैदराबाद की यात्रा और भावी रणनीति संबंधी सवालों की बौछार से जूझना पड़ा।

उनसे पूछा गया कि शोएब लड़की को देखे बिना निकाहनामा पर कैसे दस्तखत कर सकते हैं? उन्होंने कहा यदि शोएब ने यह गलती नहीं की होती तो आज ऐसी नौबत ही नहीं आती। यह पूछने पर कि वे शोएब का बचाव कैसे करेंगे? इमरान ने कहा कि यह इतनी पेचीदा बात नहीं है कि कोई रणनीति बनानी पड़े। कुछ लोग इसे पेचीदा बनाने पर तुले हुए हैं।

इमरान ने कहा कि आयशा सिद्दीकी को कैमरे के पीछे से लड़ने की बजाय सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है कि वह लड़की हैं कौन जो इतने इल्जामात लगा रही हैं।

पाकिस्तान ने भारत से विस्तृत जानकारी माँगी : कराची से समाचार है कि पाकिस्तान के विदेशी कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने भारत सरकार से हैदराबाद में क्रिकेटर शोएब मलिक के खिलाफ दर्ज हुए पुलिस मामले के कारणों और मामले की विस्तृत जानकारी देने का आग्रह किया है। बासित ने जियो सुपर से कहा कि सरकार ने भारत सरकार को एक पत्र भेजा है और उनसे इस मामले की विस्तृत जानकारी माँगी है।

बासित ने कहा कि भारत में हमारे उच्चायुक्त शाहिद मलिक भी शोएब मलिक से संपर्क में हैं और उन्होंने उससे बात की है। उन्होंने संकेत दिया कि भारत सरकार को लिखे इस पत्र में हैदराबाद में शोएब से पासपोर्ट और मोबाइल जब्त करने के कारणों के बारे में पूछा है।

भारत का दौरा करेंगे पाकिस्तानी कार्यकर्ता बर्नी : कराची से खबर है कि पाकिस्तान के मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा कि वह सिद्दीकी परिवार के आग्रह पर क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी बेटी आयशा की शादी के दावों की सचाई पता करने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेंगे।

मानवाधिकार के पूर्व मंत्री बर्नी ने कहा कि सिद्दीकी परिवार ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर क्रिकेटर के खिलाफ कानूनी लड़ाई में उनकी मदद के लिए उनसे संपर्क किया है और वह अगले तीन-चार दिन में भारत रवाना होंगे।

बर्नी ने कहा कि आयशा की माँ ने मुझसे संपर्क किया और मुझे जानकारी दी कि शोएब मलिक ने उनकी बेटी को धोखा दिया है। वह जो कुछ कह रही हैं, अगर वह सच हुआ तो यह शर्मनाक होगा कि हमारे एक शीर्ष क्रिकेटर ने इस तरह का बर्ताव किया।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी भारतीय लोगों से बातचीत कर चुका हूँ और उनकी पुलिस तथा कानून व्यवस्था से वाकिफ हूँ। मैं इस पूरे मामले की सचाई जानने लिए भारत जाऊँगा क्योंकि इससे पाकिस्तान का नाम खराब हो रहा है।

शादी विवाद से दु:खी हैं वकार यूनुस : लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट कोच वकार यूनुस ने शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी के बीच कथित शादी के विवाद संबंधित ड्रामे को 'दु:खद' और 'निराशाजनक'करार करते हुए पूर्व कप्तान के लिए अपना समर्थन जताया।

वकार ने कहा कि हालाँकि यह शोएब का व्यक्तिगत मामला है, लेकिन टीम में साथी होने के नाते उन्होंने इस विवाद पर दु:ख व्यक्त किया। वकार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मलिक और सानिया ने पिछले कुछ दिनों में जो भुगता है, किसी को भी इसे बर्दाश्त करना चाहिए। मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि यह विवाद समाप्त हो जाए।

उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है और मैं सचमुच इसकी सचाई नहीं जानता, लेकिन मैंने अभी तक मीडिया में जो भी देखा है और जिस तरह से भारतीय मीडिया में इस मुद्दे को दिखाया जा रहा है, वह निराशाजनक है। बहुत से पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शोएब के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। (भाषा)