Last Modified: मडगांव ,
बुधवार, 1 जून 2011 (18:43 IST)
सबसे मीठी याद है आई लीग खिताब : बेनचेरिफा
सालगांवकर फुटबॉल क्लब के कोच करीम बेनचेरिफा ने कहा कि आई लीग खिताब उनके करियर की सबसे मीठी याद है जो एक युवा और अनुभवहीन टीम के साथ मिली।
12 बरस बाद टीम को राष्ट्रीय खिताब दिलाने वाले बेनचेरिफा ने कहा मैंने चर्चिल ब्रदर्स या मोहन बागान के साथ कई खिताब जीते लेकिन आई लीग खिताब सबसे मीठी याद है क्योंकि यह लंबे और कठिन सत्र के बाद मिला।
उन्होंने कहा, ‘यह जीत मेरे, खिलाड़ियों, स्टाफ और प्रबंधन के लिए बहुत मायने रखती है। हम इसे सालगांवकर के प्रशंसकों को समर्पित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा यह भारत में पांच साल में मेरा पहला आई लीग खिताब है। इससे पहले पूर्व क्लबों चर्चिल ब्रदर्स और मोहन बागान के साथ मैं दो बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चूक गया। (भाषा)