• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बेहूदी है इंग्लैंड टीम:फुटबॉल प्रशंसक

अल्जीरिया इंग्लैंड प्रशंसक विश्व कप फुटबॉल डेविड बैकहम जो कोल
FILE
अल्जीरिया से गोलरहित ड्रॉ के बाद सुरक्षा तोड़कर इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले एक प्रशंसक ने खिलाड़ियों को ‘बेहूदा’ कहा है।

32 बरस के पावलोस जोसेफ ने कहा कि वह मैच के बाद टॉयलेट ढूँढ रहा था लेकिन गलती से इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में घुस गया, जहाँ उसे डेविड बैकहम और जो कोल मिले।

उसने कहा अचानक डेविड ने कहा कि तुम कौन हो? मैंने बताया कि मैं टॉयलेट तलाश रहा था। फिर दोनों ओर से सन्नाटा छा गया। मैंने सोचा कि मैं इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में हूँ तो क्यों न कुछ कहूँ। मैंने डेविड से कहा कि टीम को यहाँ तक लाने पर इतना पैसा खर्च हुआ है, लेकिन आपको इसकी परवाह नहीं है।

यूट्यूब पर नाइकी और एडीडास आमने-सामने : खेल का सामान बनाने वाली दो शीर्ष कंपनियों नाइकी और एडीडास की जंग बाजार से अब यूट्यूब तक पहुँच गई है।

नाइकी कंपनी की ओर से यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की गई है, जिससे एडीडास के व्यावसायिक हितों पर असर पड़ सकता है। दरअसल एडीडास फीफा विश्व कप का आधिकारिक प्रायोजक है।

नाइकी ने एडीडास के खिलाफ यूट्यूब पर ‘राइट द फ्यूचर’ अभियान चला रखा है और इस वीडियो में वायने रूनी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर एडीडास ने भी इसका जवाब देते हुए डेविड बैकहम को दर्शाती एक वीडियो अपलोड की है। (भाषा)