शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का, तेजी थमी

सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का, तेजी थमी -
FILE
वैश्विक बाजारों में गिरावट तथा मुनाफावसूली के दौर के चलते स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा। बंबई शेयर बाजार में 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 371 अंक की गिरावट के साथ 16863.30 अंक पर आ गया।

* विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली का असर
* बड़ी कंपनियों के शेयर भी नुकसान में
* निफ्टी में भी 117 अंकों की गिराव

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में इस माह की 27 तारीख तक करीबन 12 फीसद की तेजी आई थी। इस दौरान निवेशकों की पूंजी 7 लाख करोड़ रुपए बढ़ी। पिछले सप्ताह ही सेंसेक्स 3 फीसद मजबूत हुआ है।

सेंसेक्स की शुरुआत आज कमजोरी के रुख के साथ हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट से यह अंत में 370.68 अंक या 2.15 प्रतिशत टूटकर 16863.30 अंक पर बंद हुआ। इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.40 अंक या 2.26 फीसद की गिरावट के साथ 5087.30 अंक रह गया।

सभी 13 वर्गों के सूचकांक 5.55 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। पूंजीगत सामान, बिजली, रियल्टी, धातु, बैंकिंग और रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुईं।

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी नुकसान में रहे।

बोनांजा पोर्टफोलियो की शोध विश्लेषक शानू गोयल ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के चलते यहां भी उम्मीद के अनुरूप मुनाफावसूली का दौर चला। वैश्विक घटनाक्रम के अलावा तीसरी तिमाही के नतीजों जैसे कारक बाजार रुख को प्रभावित करते रहेंगे।

सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में गिरावट थी। ताइवान को छोड़कर सभी एशियाई बाजार 1.66 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह दोपहर के समय तक फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के बाजार नीचे चल रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1240.16 करोड़ रुपए की लिवाली की। सेबी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 25 जनवरी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 9,073.10 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।

सेंसेक्स की नुकसान में रही कंपनियों में स्टरलाइट (5.99 प्रतिशत), एलएंडटी (5.37 प्रतिशत), हिंडाल्को (4.81 प्रतिशत), एमएंडएम (4.71 प्रतिशत), भारती एयरटेल (4.54 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (4.07 प्रतिशत) और टाटा स्टील 3.55 फीसद नीचे आया। डीएलएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टाटा पॉवर, एचडीएफसी, कोल इंडिया, गेल इंडिया, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पूंजीगत सामान 5.55 प्रतिशत लुढ़का, उर्जा 3.54 प्रतिशत, रियल्टी 3.10 प्रतिशत, धातु, 2.85 प्रतिशत, बैंकेक्स 2.78 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान 2.55 प्रतिशत और तेल एवं गैस 2.18 प्रतिशत नुकसान में रहे। (भाषा)