• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 9 दिसंबर 2007 (18:48 IST)

बीएसई का 800 कंपनियों को नोटिस

बीएसई का 800 कंपनियों को नोटिस -
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सूचीबद्धता समझौते में तय कार्पोरेट गवर्नेंस मानदंड का उल्लंघन के लिए करीब 800 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रजनीकांत पटेल ने कहा कि हमने सूचीबद्धता समझौतों का उल्लंघन करने के लिए करीब 800 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पटेल ने कहा कि बहुत-सी कंपनियों ने अभी तक कार्पोरेट गवर्नेंस के मानदंडों से जुड़े 49वीं धारा को अभी तक लागू नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि बीएसई के पास कंपनियों को दंड देने का अधिकार नहीं है इसलिए कई मामलों में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।