1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

फिर एक कहानी अधूरी

रोमांस
फाल्गुन

आज बहुत दूर तक
आने के बाद
मुड़कर देखा
कुछ नहीं था
एक चीखते सन्नाटे के सिवा
ठहर सी गई हूँ
ये सोचकर कि
अब न वो वक्त रहा
और न वो तुम रहे
चल पड़ी हूँ
ये सोचकर कि
अब न वो बातें होंगी
और न वो यादें होंगी
फिर एक 'कहानी' अधूरी
रह गई है।