बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: औरंगाबाद (वार्ता) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (20:52 IST)

इनामी माओवादी का आत्मसमर्पण

बिहार औरंगाबाद इनामी माओवादी
बिहार के औरंगाबाद जिला प्रशासन के समक्ष प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का इनामी उग्रवादी धर्मेन्द्र रविदास उर्फ रामाशीष ने आज आत्मसमर्पण कर दिया वहीं पुलिस ने इसी संगठन के उग्रवादी और देवजरा नरसंहार के मुख्य अभियुक्त विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

जिलाधिकारी वीरेन्द्र बहादुर पांडेय और पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए की राशि घोषित की गई थी। उन्होंने बताया कि इस उग्रवादी की जिले के माली और सीमरा थाना लूट कांड समेत अप्रैल 2006 में देवजरा नरसंहार के मामलों में तलाश थी।

इस बीच पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के ढिबरा थाना के चैनपुर गाँव के माओवादी रविदास की विभिन्न उग्रवादी घटनाओं में पिछले 16 वर्षों से पुलिस को तलाश थी।