• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: पत्थलगांव , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (13:01 IST)

आरक्षक बनेंगे बस्तर के एसपीओ

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा असंवैधानिक करार दिए गए बस्तर के विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) में से पात्रता रखने वाले को आरक्षक बनाया जाएगा।

कंवर ने कहा कि बस्तर में नक्सलियों का सामना कर रहे एसपीओ के नहीं रहने के बाद भी वहां की सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं आएगी। बस्तर के एसपीओ को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होने कहा कि नक्सलियों के आरापधिक कार्यो का डटकर मुकाबला करने वाले बस्तर के युवा एसपीओं को रोजगार के साथ समुचित सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए बस्तर में सलवा जुडूम को भंग कर दिया गया है। प्रदेश शासन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तथा हथियारों की व्यवस्था है। बस्तर में सलवा जुडूम के बगैर भी जनता की सुरक्षा को खतरा नहीं है। (वार्ता)