• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

18,000 ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

18,000 ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन -
FILE
इस साल अमरनाथ यात्रा के पहले तीन दिनों में लगभग 18,000 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा स्थित भगवान शिव के पवित्र तीर्थ स्थल के दर्शन किए

अधिकारियों ने आज बताया कि लगभग 18,000 श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर्वत में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में बर्फ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए।

अधिकारियों ने कहा कि यात्रा बिना किसी कठिनाई के जारी है, श्रद्धालु आसानी से शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच आज 1716 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ गुफा श्राइन के लिए जम्मू क्षेत्र स्थित आधार शिविर से रवाना हो गया।

921 पुरुष, 388 महिला, 62 बच्चों और 345 साधुओं का यह जत्था 76 वाहनों के काफिले में आज सुबह 04.30 बजे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा के लिए रवाना हुआ।

शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ ने अपनी 57 टुकड़ियां तैनात की हैं। इनमें से 12 टुकड़ियां जम्मू क्षेत्र में यात्रा की सुरक्षा के लिए जबकि 45 टुकड़ियां घाटी में यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं।

आईटीबीपी और बीएसएएफ की कुछ टुकड़ियां भी दक्षिण कश्मीर के हिमालय क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं। (भाषा)