पुलिस ने बताया कि 31जी कंपनी के एसएसबी सुरक्षाकर्मी गस्त लगा रहे थे तभी उग्रवादियों ने दोपहर करीब 12 बजे भारत-भूटान सीमा पर काचूगाँव पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले लालविता क्षेत्र में उनके वाहन पर हमला कर दिया।
शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की पहचान सुभाष रंजीत, भगत कुमार और राधेश्याम के रूप में हुई है। (भाषा)