शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. हिंसा के बाद बारामूला में कर्फ्यू
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर (भाषा) , सोमवार, 29 जून 2009 (17:25 IST)

हिंसा के बाद बारामूला में कर्फ्यू

बारामुला
उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में सोमवार को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। ऐसा एक महिला के साथ पुलिस द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर हुए हिंसक विरोध के बाद किया गया।

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहाँ से 55 किलोमीटर दूर शहर में आज दोपहर उस समय कर्फ्यू लगाया गया, जब सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिसकर्मी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को शांत करने के लिए गोलीबारी की। एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर रविवार शाम थाने में एक महिला से बदसलूकी की थी।

पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि जब आँसू गैस का गोला छोड़ने और लाठीचार्ज करने के बावजूद पुलिस सैकड़ों हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने में नाकाम रही तो गोली चलाई।

बारामुला के उपायुक्त लतीफ उज्जमाँ देवा ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में कर्फ्‍यू लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम हालात की निगरानी कर रहे हैं। यह बेहद तनावपूर्ण है।