• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: नासिक , बुधवार, 2 फ़रवरी 2011 (14:32 IST)

नासिक में हेलिकॉप्टर दुर्घटना

सेना के दो मेजर की मौत

नासिक
नासिक स्थित उड्डयन केंद्र से सटे एक रिहाइशी इलाके के पास एक चीता हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सेना के दो मेजर की मौत हो गई है।

पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस प्रशिक्षण) निखिल गुप्ता ने नासिक से बताया कि उड्डयन केंद्र के पास सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हमारे पास यह सूचना है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। ऐसा लगता है कि यह दुर्घटना कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई। (भाषा)