Last Modified: हुबली (भाषा) ,
शुक्रवार, 17 जुलाई 2009 (13:57 IST)
गंगूबाई हंगल की हालत चिंताजनक
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका गंगूबाई हंगल की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। 97 वर्षीय गायिका को दो दिन पूर्व सीने में जकड़न के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
कल रात से उन्हें साँस लेने में हो रही दिक्कत के बाद एक अन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें देख रहे डॉक्टर कलामदानी ने कहा कि साँस की दिक्कत के साथ-साथ उन्हें हृदय संबधी समस्या भी है। उन्हें उपचार से लाभ मिल रहा है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं है।