• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2013 (19:28 IST)

बॉबी जिंदल सीनेट का चुनाव नहीं लड़ेंगे

एनआरआई समाचार
FILE
अमेरिका। लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने 8 जुलाई को कहा कि वे अगले वर्ष नवंबर में होने वाले सीनेट के चुनावों में भाग नहीं लेंगे। उनका कहना है कि वे डेमोक्रेटिक सीनेटर मैरी लैंद्रियू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रिपब्लिकन गवर्नर ने इस बात से इनकार कर दिया कि वे फिर से कांग्रेस में लौटना चाहते हैं। मैरी का यह तीसरा कार्यकाल चल रहा है और माना जा रहा है कि मजबूत प्रत्याशी के सामने वे चुनाव हार सकती हैं क्योंकि वे एक ऐसे राज्य से सीनेटर हैं जहां रिपब्लिकन प्रत्याशियों का अधिक प्रभाव है।

हालांकि मैरी को रिपब्लिकन पार्टी के दो संभावित दावेदारों से मुकाबला करना पड़ सकता है। जिंदल हाल ही में पास किए गए नए प्रवास कानून के खिलाफ हैं। वे नहीं चाहते हैं कि बॉर्डर सुरक्षा के मामलों को संघीय अधिकारी तय करें और वे चाहते हैं कि इन मामले में अंतिम फैसला कांग्रेस और बॉर्डर स्टेट गर्वनरों द्वारा मिलकर करना चाहिए।