नितिन मुकेश यहां चार और पांच मई को अपने कार्यक्रम देंगे। उनके इस लाइव कन्सर्ट का नाम 'रिमेंम्बरिंग मुकेश : जीना यहां, मरना यहां' होगा। यह आयोजन बॉलीवुड के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर को समर्पित होगा। चार मई शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम लास एंजिल्स के जापान अमेरिकन थिएटर में होगा जो 244, सान पेड्रो स्ट्रीट पर स्थित है।
यहां होने वाले कार्यक्रम के टिकट 40 डॉलर से लेकर 65 डॉलर तक के होंगे। इसी तरह पांच मई को सान जोस एयरपोर्ट गार्डन होटल में शाम छह बजे से शुरू होगा। इस आयोजन को देखने वालों के लिए कई तरह के टिकट उपलब्ध होंगे।