शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. पीआईओ कार्ड कैसे हासिल करें?
Written By WD

पीआईओ कार्ड कैसे हासिल करें?

पीआईओ कार्ड
विदेश में बसे भारतीयों को दोहरी नागरिकता देने की‍ दिशा में भारत सरकार ने एक योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उन लोगों को पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजन (प‍ीआईओ) कार्ड जारी किए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए भारत के इन लोगों की भावनाओं को यथोचित सम्मान दिया गया है और वे संकट के समय में अपने देश की जड़ों से जुड़े भी रह सकते हैं। प‍ीआईओ कार्ड एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को देश के विकास में योगदान देने में मदद मिलेगी और वे ऐसा अधिक सरल और झंझटों से मुक्ति दिलाने वाले कार्ड से कर सकेंगे

पीआईओ कार्ड हासिल करने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है। नीचे हम यहां पीआईओ कार्ड हासिल करने की तरीका और इससे संबंधित अन्य बातों को बताएंगे। पीआईओ कार्ड के लिए आवेदन हासिल करने और उनके फॉलो अप तरीके को हम आपकी स‍ुविधा के लिए बता रहे हैं।

पीआईओ कार्ड के लिए कौन कौन पात्र है?
यह कार्ड उन लोगों को मिल सकता है, जिनके पास किसी भी समय पर एक भारतीय पासपोर्ट रहा। वह व्यक्ति अथवा उसके माता-पिता अथवा दादा-दादी या फिर परदादा-परदादी भारत में पैदा हुए थे और भारत सरकार के कानून, 1935 में वर्णित तरीके से भारत के स्थायी नागरिक रहे थे। कोई भी व्यक्ति जो भारत के निवासी का पति या पत्नी है अथवा भारतीय मूल का व्यक्ति है, जैसा कि ऊपर बताया गया है।

पीआईओ कार्ड रखने के क्या लाभ हैं?
पीआईओ कार्ड रखने के बहुत से लाभ हैं। ऐसे लोगों को भारत आने के लिए अलग से टूरिस्ट वीजा, स्टूडेंट वीजा या एम्प्लॉयमेंट वीजा रखने की जरूरत होती है। अगर किसी भी अवसर पर आप भारत में छह माह से कम समय तक बने रहते हैं तो आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन से छूट होगी, लेकिन अगर आपके रहने की अवधि छह माह से अधिक होगी तो आपको छह माह की अवधि की समाप्ति के तीस दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यह रजिस्ट्रेशन आप को संबंधित रीजनल ‍रजिस्ट्रेशन ऑफीसर, फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफीसर के कार्यालय में कराना होगा।

इस कार्ड को रखने वालों को अनिवासी भारतीय नागरिकों जैसे समान अधिकार और सुविधाएं मिलती हैं। इसके तहत आपको चल, अचल सम्पत्तियों को बेचने, खरीदने, हस्तांतरण करने या रखने की पात्रता होगी, लेकिन आपको कृषि भूमि या बागान सम्पत्तियों को रखने की छूट नहीं होगी।

आपके बच्चों को एनआरआईज के लिए सामान्य कोटा के तहत भारत के शैक्षिक संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, इंस्टीट्‍यूट्‍स ऑफ टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्‍यूट ऑफ मैनेजमेंट आदि में पढ़ने की छूट होगी। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, राज्य सरकारों और अन्य सरकारी एजेंसियों की आवासीय सुविधाओं का लाभ लेने की छूट होगी, लेकिन राजनीतिक अधिकारों के मामलों में कोई अधिकार नहीं दिया जाएगा।

पीआईओ कार्ड की जरूरते
पीआईओ कार्ड की वैधता अवधि कितनी होगी? एक पीआईओ कार्ड जारी करने की तिथि से 15 वर्ष की अवधि तक के लिए वैध होगा, लेकिन यह आवेदक के पासपोर्ट की वैधता पर निर्भर होगी। याद रखें कि एक पीआईपो कार्ड तभी वैध होगा जबकि इसके साथ एक वैध पासपोर्ट भी होगा।

यूएस में पीआईओ कार्ड की फीस क्या है?
वयस्कों के लिए 370 अमेरिकी डॉलर अथवा 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 185 डॉलर होगी।
पीआईओ कार्ड की वैधता अवधि 15 वर्ष की होगी।
इसकी फीस को वापस नहीं किया जाएगा।
रिटर्न मेलिंग सर्विसेज के लिए 20 डॉलर का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

अगर आप एक भारतीय कौंसुलेट के लिए एक आवेदन मेल से भेज रहे हैं :
इस संबंध में कौंसुलेट की वेबसाइट पर लिखे गए नियमों को ध्यान से चेक करें।

ऐसा कोई मेलिंग लिफाफा न भेजें जिसका पता लगाना मुश्किल हो। आपको एक ट्रेकेबल लिफाफा फेडेक्स, यूपीएस, यूएसपीएस आदि से मिल सकता है। भेजे जाने के बाद कौंसुलेट इनको पता लगाने की जिम्मेदारी रखता है और इससे विशेष लिफाफे से आपको भी यह पता रहेगा कि आपका पीओआई कार्ड कहाँ रखा है।

कुछ कोंसुलेट्‍स पर काउंटर पर तीन डॉलर के सर्विस चार्ज के साथ डेबिट कार्ड भी स्वीकार किए जाते हैं। इसके अलावा मनी ऑर्डर्स और कैशियर्स चेक्स भी स्वीकार किए जाते हैं।

पर्सनल चेक्स, क्रेडिट कार्ड्‍स या अन्य बैंकिंग इस्ट्रूमेंट्‍स को स्वीकार नहीं किया जाता है।

पीआईओ कार्ड आवेदन : कहाँ पर एप्लाई करें?
आमतौर पर नियम यह है कि पीआईओ कार्ड को जारी करने का आवेदन एक भारतीय दूतावास या कौंसुलेट में किया जाएगा जो कि उस देश या क्षेत्र में स्थि‍त हो जहाँ पर आवेदक सामान्य तौर पर रहता हो। लेकिन अगर आवेदक एक दीर्घकालिक वीजा पर (एक वर्ष से अधिक समय के लिए) भारत में ही हो तो वह पीआईओ कार्ड के लिए भारत में भी आवेदन कर सकता है।

अमेरिका में रहने वाले लोग अमेरिका में भारतीय कौंसुलेट की सूची देखें। जो भारत में रह रहे हों, वे नीचे दिए गए पतों पर सम्पर्क करें। इनके स्थान, पता और कांटेक्ट नंबर्स ‍इस तरह से हैं।

स्थानपताकांटेक्ट नंबर्स
दिल्लीफॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफीसर, हंस हैवन, आई.पी. इस्टेट, नई दिल्ली-110002टेलीफोन : 91-11-331 9489 फैक्स : 91-11-3755183.
मुंबईफॉरेनर्स रीजनल ‍रजिस्ट्रेशन ऑफीसर, ऐनेक्सी 2, कमिश्नर ऑफ पुलिस, क्रॉफोर्ड मार्केट, मुंबई-400001टेलीफोन: 91-22-262 1169 फैक्स : 91-22-2620721.
कलकत्ताफॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफीसर, 237, आचार्य जगदीश कलकत्ता-700020टेलीफोन: 91-33-2473301 फैक्स: 91-33-247 0549.
चेन्नईचीफ इमीग्रेशन ऑफीसर, ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन, शास्त्री भवन एनेक्सी, नं. 26, हैडोज रोड चेन्नई-600006टेलीफोन: 91-44-827 7036 फैक्स : 91-44-827 7036.




















जो लोग भारत के अन्य हिस्सों में रह रहे हों वे कृपया यहाँ आवेदन करें :
ज्वाइंट सेक्रेटरी (फॉरेनर्स) मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, फर्स्ट फ्लोर, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली- 110003.
टेलीफोन : 91-11-469 3334 फैक्स : 91-11-462 1563.

क्या पीआईओ कार्ड निरस्त किया जा सकता है?
केन्द्र सरकार अपने आदेश से और वैध कारणों से पीआईओ कार्ड को निरस्त कर सकती है।

पीआईओ कार्ड आवेदन फॉर्म
अगर आप पीआईओ कार्ड के लिए अमेरिका में एप्लाई कर रहे हैं तो एप्लीकेबल पीआईओ कार्ड की प्रोसेस और इसकी जरूरतों के लिए आप भारतीय कौंसुलेट की वेबसाइट देखें।

अगर आप सान फ्रांसिस्को (एसएफओ) में पीआईओ कार्ड चाहते हैं तो कृपया देखें:
http://www.cgif.org/pio/pioservices.html#hta

अगर आप वॉशिंगटन डीसी में पीआईओ कार्ड चाहते हैं तो कृपया देखें :
http://www.indianembassy.org/newsite/pio.asp

अगर आप न्यूयॉर्क में पीआईओ कार्ड चाहते हैं तो कृपया देखें:
http://indiacgny.org/php/showcontent.php?linkid=182&partid=102&sub=sub7

अगर आप शिकागो में पीआईओ कार्ड चाहते हैं तो कृपया देखें:
http://indiacgny.org/php/showcontent.php?linkid=182&partid=102&sub=sub7

अमेरिका में भारतीय कौंसुलेट्‍स और एम्बैसी ऑफिसेज पर पीआईओ सेवाओं के लिए कृपया तालिका में नीचे देखें.
Embassy/consulatesAddress/contact informationConsular Jurisdiction
Embassy Of India, Washington DCEmbassy Of India, Washington DCdelaware,Kentucky, Maryland, North Carolina,South Carolina, Tennessee, Virginia, West Virginia, Washington DC.
Consulate general of india, New York 3 east, 64th street, New York, NY10021, USA Connecticut, Maine, Massachusetts, New Hampshire, New Jersey, New York, Ohio, Pennsylvania, Puerto Rico, Rhode Islands.
Consulate general of india, Chicago455 North cityfront plaza drive,#850 Chicago, IL 60611 USA, Tel (312) 595-0405Illinois, Indiana, Iowa, Michigan, Minnesota, Missouri, North Dakota, South Dakota, Wisconsin.
Consulate general of india, Houston1990 Post Oak Blvd.suite 600 houstonTX 77056 Tel (713) 625-2355 Fax :(713)626-2450, Email : [email protected]Alabama, Arkansas, Florida, Georgia, Kansas, Louisiana, Mississippi, Oklahoma,Texas.
Consulate general of india, San Francisco540 Arguello Boulevard San Francisco, CA 94 118 Tel:(415) 668-0662, Fax : (415)668-7968, Email: [email protected]Alaska,Arizona, California, colorado, Hawaii, Idaho,Montana, Nebraska, New Mexico, Nevada,Oregon, Utah, Washington, Wyoming.