• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वॉक्सवैगन की भारत में बनी कार तैयार

वॉक्सवैगन की भारत में बनी कार तैयार -
जर्मनी की कार कंपनी वॉक्सवैगन के महाराष्ट्र के चाकन कारखाने से 12 दिसंबर 2009 को भारत में बनी पहली पोलो कार बाहर आई। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे।

चव्हाण ने कंपनी द्वारा पुणे में 3,800 करोड़ रुपए के निवेश से 1,10,000 इकाई सालाना उत्पादन क्षमता वाला कारखाना लगाने का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार फाक्सवैगन को पूरी क्षमता के जल्द से जल्द इस्तेमाल के लिए समुचित मदद मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे और रोजगार सृजन के अवसरों की ओर देख रहे हैं। उन्होंने विदेशी निवेशकों से राज्य के पिछड़े क्षेत्रों मसलन विदर्भ, कोंकण तथा मराठवाड़ा में अपने संयंत्र शुरू करने का आग्रह किया।

फाक्सवैगन समूह के उत्पादन की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले जोशम हेजमैन ने कहा कि कंपनी ने इस संयंत्र समूह द्वारा इस संयंत्र में किया गया 58 करोड़ यूरो (3,800 करोड़ रुपए) का निवेश जर्मनी की किसी कंपनी द्वारा भारत में किया गया सबसे बड़ा निवेश है। (भाषा)