1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. सरकार के पास तेरह महीने का खाद्यान्न
Written By वार्ता

सरकार के पास तेरह महीने का खाद्यान्न

मानसून
सरकार ने स्पष्ट किया कि मानसून समय से नहीं आने के बाद भी उसके पास तेरह महीने तक का पर्याप्त अनाज भंडार उपलब्ध है।

कृषिमंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र के सर्वदलीय सांसदों की बैठक के बाद कहा कि अनाज की समस्या बिलकुल नहीं है बल्कि अनाज के उत्पादन को देखते हुए उसके पर्याप्त भंडार की समस्या है। फसल की स्थिति बहुत अच्छी है इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पवार ने कहा कि 306 लाख टन चावल तथा 250 लाख टन गेहूँ का भंडार सरकार के पास है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है और निर्यात की मात्रा निर्धारित नहीं की है। केवल गैर बासमती के लिए कुछ प्रतिबंध जरूर हैं।