संयुक्त राष्ट्र की बैठक में प्रणब जाएँगें
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लगातार दूसरे साल संयुक्त राष्ट्र महासभा के न्यूयॉर्क में अगले माह आयोजित होने वाले सत्र में भाग नहीं लेंगे। हालाँकि वे अमेरिका की एक द्विपक्षीय यात्रा पर जाएँगे जिसकी तारीखें अभी तय की जाना बाकी हैं। मनमोहन के बजाय इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की नुमाइंदगी विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी करेंगे। सरकारी सूत्रों ने यहाँ यह जानकारी दी।मुखर्जी के 25 सितंबर को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने की संभावना है। राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने मनमोहन को अपने टैक्सास स्थित निजी क्रॉफोर्ड आरामगाह में आमंत्रित किया था।इस निमंत्रण को अमेरिका द्वारा भारत को दिए जा रहे महत्व के रूप में देखा जा रहा है। दो साल में दूसरी द्विपक्षीय शिखर बैठक में सिंह और बुश द्वारा असैनिक परमाणु करार की स्थिति की समीक्षा किए जाने की संभावना है, जिसे लेकर दोनों देशों में राजनीतिक स्तर पर कड़ी पड़ताल हो रही है। पिछले माह संपन्न करार को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मंजूर किया जाना बाकी है।कम से कम 23 अमेरिकी सांसदों ने करार को लेकर अपनी आपत्तियाँ जाहिर की हैं, लेकिन बुश प्रशासन ने विश्वास जताया है कि करार को कांग्रेस की मंजूरी मिल जाएगी, क्योंकि इसे दोनों पक्षों का बड़ा समर्थन हासिल है।