• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (08:45 IST)

चीन का भड़काऊ कदम, रक्षा टीम की चीन यात्रा रद्द

भारत चीन संबंध
अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी को वीजा देने से चीन के इनकार के बाद भारत ने उस सैन्य प्रतिनिधिमंडल की चीन यात्रा रद्द कर दी जिसमें यह अधिकारी शामिल था।

रक्षा विनिमय कार्यक्रम के तहत समेकित रक्षा स्टॉफ की ओर से 10 जनवरी को चीन की यात्रा होने वाली थी।

सूत्रों ने बताया कि चीन ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पेंगिंग को वीजा देने से इंकार कर दिया। इस भड़काऊ कदम के बाद भारत ने प्रतिनिधिमंडल की यात्रा रद्द कर दी।

अरुणाचल प्रदेश के निवासी यह अधिकारी को चार दिवसीय यात्रा पर चीन जाने वाली एकीकृत रक्षा स्टॉफ टीम में शामिल होना था।

एयर वाइस मार्शल स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 30 सदस्यीय भारतीय दल को बीजिंग, नानजिंग और शंघाई का दौरा करना था।

अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करने वाला चीन भारत के विरोध के बावजूद पहले भी कई मौकों पर इस राज्य के लोगों को वीजा देने इंकार कर चुका है। (भाषा)