अमेरिका भरोसे के लायक नहीं-करात
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डालने के बारे में भारत को अमेरिका पर भरोसा नहीं करना चाहिए।करात ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों से संबंधित पाकिस्तान के खिलाफ जितने भी साक्ष्य मौजूद हैं, उन सब को लेकर भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका से किसी मदद की उम्मीद नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए हम अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। वह पाकिस्तान की सरजमीं से आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए उस पर दवाब डालेगा।