शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

विश्वकप के लिए 45 करोड़ की छूट

विश्वकप के लिए 45 करोड़ की छूट -
WD
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को राहत देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन दिनों चल रहे विश्वकप से होने वाली आमदनी में कर में करीब 45 करोड़ रुपए की छूट देने की आज मंजूरी दे दी।

यह फैसला प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। बैठक में कृषि मंत्री शरद पवार भी मौजूद थे, जो आईसीसी के अध्यक्ष हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस विश्वकप-2011 में कर में छूट आईसीसी की सहायक इकाइयों को उनकी उसी आमदनी के लिए मिलेगी, जिनमें अनुबंधों के तहत कर देयता बनती है।

उन्होंने कहा कि इसमें छूट की लगभग 45 करोड़ रुपए की राशि बनती है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार आईसीसी को इस विश्वकप से कुल 1,476 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी, जबकि इसके आयोजन का खर्च 571 करोड़ रुपए है। (भाषा)