पोर्नगेट पर ट्वीट से निकाली भड़ास
कर्नाटक विधानसभा में तीन मंत्रियों द्वारा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अश्लील फिल्म देखने के मामले को सायबर जगत में 'पोर्नगेट' का नाम दिया गया है। इस मामले पर भारी संख्या में लोग ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कमेंट दे रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे ने ट्वीट किया है- अनहोनी को हॉर्नी कर दे, हॉर्नी को अनहॉर्नी, एक जगह जब जमा हो तीनों...:) अब हॉर्नी को कौन टाल (रोक) सकता है। पत्रकार राजदीप सरदेसाई लिखते हैं- डर्टी पिक्चर को सिनेमाहॉल में देखने से वो सुपरहिट हो गई, पर विधानसभा में देखने से डीप शिट हो गई! शुभरात्रि लेखक चेतन भगत का ट्वीट है- हमें बेचारे मंत्रियों को पोर्नगेट एक्सक्यूज देना चाहिए, मैं तो सिर्फ 3जी की डाउनलोड स्पीड को लेकर चिंतित हूं। एमटीवी इंडिया पर ट्वीट है- मंत्री वही कर रहे थे जो एक राजनेता करता है, खुद कुछ काम न करते हुए दूसरों को 'काम' करते हुए देखना। एक अन्य यूजर लिखते हैं- अब पता चला कि सुप्रीम कोर्ट ने 2जी का लायसेंस क्यो रद्द किया। एक महिला यूजर लिखती है- अच्छा, तो भाजपा के मंत्री कांग्रेस के नारायणदत्त तिवारी की क्लिपिंग देख रहे थे। एक यूजर कहते हैं- लगता है कि कर्नाटक भाजपा के मंत्रियों को आजकल प्रेरणा संघ से नहीं बल्कि सनी लियॉन से मिल रही है। (वेबदुनिया)