• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

...नहीं तो डाल दो जेल में : अमिताभ

बॉलीवुड भूमि अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड महानायक अमिताबच्चने इस बात के संकेत दिए हैं कि उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में कृषिभूमि अधिग्रहित करने से जुड़ी उनकी दिक्कतें सियासत की वजह से सामने आई हैं। बिग बी ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया है तो सरकार उन्हें जेल में डाल सकती है।

बच्चन ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि यदि मीडिया, राज्सरकार और तंत्र यह महसूस करता है कि मुझे भूमि रखने का कोई अधिकार नहीं है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है, वह इसे रख सकते हैं। यदि मुझजेमेडालनचाहतहैमैइसकलितैयाहूँमैं जेल चला जाऊँगा।

बिग बी ने कहा कि अंतत: यदि वे सोचते हैं कि मैं दोषी हूँ, तो उन्हें इससे क्या मिलेगा? बच्चन ने कहा कि उन्हें कैद से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि न तो वे चुनाव लड़ेंगे और न ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनेंगे।

बच्चन ने कहा कि मैं सिर्फ एक अभिनेता हूँ। उन्होंने हाल में उत्तरप्रदेश सरकार के संपत्ति खरीदने से जुड़ी योग्यता को लेकर सवाल उठाने के बाद कहा था कि वे बाराबंकी में ग्राम परिषद से खरीदी गई जमीन को दान में दे देंगे।