• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 मार्च 2013 (15:06 IST)

सरकार ने सिनेमा टिकट की तरह बांटे कोल ब्लॉक

कोल ब्लॉक
FILE
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर सिनेमा के टिकट की तरह कोल ब्लॉक बांटे जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में बुधवार को जनता दल यू नेता शरद यादव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सभी कोल ब्लॉकों का आवंटन रद्द करते हुए नए सिरे से इनका आवंटन किए जाने की मांग की।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कोल ब्लॉक आवंटन में 86 लाख करोड़ रुपए की गड़बड़ियों की ओर इशारा किए जाने का जिक्र करते हुए शरद यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में की गई टिप्पणी को वे सलाम करते हैं।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कोल ब्लॉक का आवंटन मनमाने तरीके से किया गया और सरकार ने जो प्रक्रिया अपनाई, वह वैधानिक प्रतीत नहीं होती।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को कहा है कि अब सरकार से कोई सलाह नहीं करनी है। शीर्ष अदालत का भी विश्वास टूट गया है। (भाषा)