• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

दरी को फाड़कर बनाया फंदा और लटक गया रामसिंह

दरी को फाड़कर बनाया फंदा और लटक गया रामसिंह -
ND
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक रामसिंह ने सोमवार सुबह तिहाड़ जेल में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली लेकिन सवाल उठाया जा रहा है कि उसने खुदकुशी कैसे की?

प्रारंभि‍क खबरों से पता चला कि वह खुद के कपड़े से फांसी का फंदा बनाकर तिहाड़ की जेल की ग्रिल से लटक गया था, लेकिन हाल ही में प्राथमिक जांच से पता चला कि उसने दरी को फाड़कर बनाया फंदा और तिहाड़ की सलाखों से लटक गया रामसिंह।

लेकिन जेल अधिकारियों अनुसार पैंट, कमीज और नाड़े की रस्सी बनाकर फांसी का फंदा बनाया और लटक गया। हालांकि जांच टीम इस पर विश्वास नहीं करती।

प्रारंभिक जांच से पता चला कि जिस दरी पर वह लेटता था उस दरी को काटकर उसने फंदा बनाया। यह काम को अंजाम उसने अपनी एल्यूमिनियम थाली को काटकर उसको चाकू की तरह इस्तेमाल करके दिया। दरी के फंदे को उसने बैरक के रोशनदान से बांधा और फिर वह उस पर लटक गया।

अब सवाल यह उठता है कि जब इतनी बड़ी दरी फाड़ी गई तो किसी ने यह देखा नहीं या किसी को उसके फाड़ने की आवाज नहीं आई, क्योंकि जेल की दरी काफी मोटी होती है और उसे हाथ से फाड़ना आसान नहीं।

हालांकि रामसिंह की फांसी पर अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। (वेबदुनिया)