शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

चीनी महंगी होगी, केन्द्र का एक और झटका

चीनी महंगी होगी, केन्द्र का एक और झटका -
FILE
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कड़वी दवाई पिलाने की बात करने वाली सरकार लोगों की जिंदगी से भी मिठास कम करने की तैयारी कर रही है। एक जानकारी के मुताबिक जल्द ही चीनी भी महंगी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार रेल किराया और माल भाड़ा पहले ही बढ़ा चुकी है। हालांकि पासवान ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि नहीं होगी चीनी महंगी, हमारे पास पर्याप्त भंडार है।

इस संबंध में खबर है कि चीनी तीन रुपए तक महंगी होने जा रही है। सरकार चीनी पर आयात शुल्क 15 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने जा रही है। इससे चीनी महंगी हो जाएगी।

सरकार का मानना है कि चीनी पर एक टन पर करीब 3300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का यह भी कहना है कि चीनी मिल मालिकों को बिना ब्याज का लोग मिलेगा। दूसरी ओर कृषि मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि चीनी के दाम नहीं बढ़ेंगे। हमारे पास पर्याप्त चीनी भंडार है और इससे चीनी महंगी नहीं होगी।