Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 22 अप्रैल 2013 (17:05 IST)
केवल कानून से बलात्कार नहीं रुकेंगे-मीरा कुमार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना से खासी नाराज लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सोमवार को कहा कि केवल कानून से ऐसी घटनाओं को नहीं रोका जा सकता। उन्होंने जनता और समाज के नजरिए में बदलाव की अपील की।
5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात की कड़ी निंदा करते हुए मीरा कुमार ने बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि संसद ने हालांकि बलात्कार रोकने के लिए हाल ही में कड़ा कानून पारित किया है लेकिन यह बुराई रुक नहीं रही है और देशभर में ऐसी घटनाएं अभी भी बड़े पैमाने पर हो रही हैं। (भाषा)