• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By ND

बीएसएनएल की एक पैसा कॉल दर

प्रतिदिन भुगतान करने पर मिलेगी सुविधा

बीएसएनएल की एक पैसा कॉल दर -
इंदौर। निजी कंपनियों द्वारा कॉल दरों में कमी कर दिए जाने के बाद कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे बीएसएनएल ने भी एक पैसा प्रति सेकंड कॉल दर योजना लागू कर दी। बुधवार आधी रात से शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को डेढ़ रुपए प्रतिदिन भुगतान करने पर उक्त सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उधर भाजपा ने इस योजना को उपभोक्ताओं के साथ छलावा बताते हुए डेढ़ रुपए प्रतिदिन लिए जाने का विरोध किया है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक पीयूष खरे ने बताया कि इस योजना से प्री-पेड उपभोक्ताओं को ही जोड़ा गया है। जल्द ही इससे पोस्टपेड उपभोक्ता भी जुड़ जाएँगे। योजना में उपभोक्ताओं को मप्र और छत्तीसगढ़ में बीएसएनएल सहित अन्य मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल करने पर एक पैसा प्रति सेकंड की दर से शुल्क देना होगा। एसटीडी के लिए दो पैसा प्रति सेकंड की दरें लागू होंगी।

उधर योजना शुरू होते ही इसका विरोध भी आरंभ हो गया है। भाजपा ने इसे उपभोक्ताओं के साथ छलावा बताते हुए मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। विधायक एवं नगर अध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त योजना में शामिल होने वाले ग्राहक लाभ के स्थान पर घाटे में रहेंगे। निजी कंपनियों ने एक पैसा प्रति सेकंड की दर बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के लागू की है। जबकि बीएसएनएल इसके लिए 45 रुपए प्रतिमाह ले रहा है।

उधर लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई "लो कर लो बात" योजना भी बगैर सूचना के अचानक बंद कर दी गई। पोस्टपेड सिम वन प्लस-वन स्कीम लागू की गई थी। इसमें एक सिम खरीदने पर दूसरी सिम का किराया नहीं चुकाना पड़ता था। एक नवंबर से इसमें भी परिवर्तन कर दूसरी सिम के लिए 99 रुपए वसूले जाने की तैयारी की जा रही है। श्री गुप्ता ने इस बारे में भोपाल और दिल्ली स्थित बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।