टाटा इंडीकॉम: अब कॉल पल्स नहीं बढ़ाएगा दिल की धड़कन
भोपाल, टाटा इंडीकाम ने आज से देश में अपनी तरह की अनूठी ‘पे पर कॉल’ (पीपीसी) योजना शुरू की है जिसमें ग्राहक लोकल कॉल के लिये एक रुपया और एसटीडी के लिये तीन रुपये देकर जितनी चाहे उतनी बातचीत कर सकते हैं। हालाँकि यह सुविधा केवल एक पखवाड़े के लिए है।टाटा टेलीसर्विसेज के सीईओ (मप्र एवं छत्तीसगढ सर्कल) अनिल वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत ग्राहक शुरू के पंद्रह दिनों तक लोकल कॉल पर एक रुपये और एसटीडी पर तीन रुपये देकर असीमित बातचीत कर सकेंगे जबकि इसके बाद समय सीमा दस मिनट कर दी जाएगी।वर्मा ने बताया कि शुरुआत में ‘पे पर कॉल’ संकल्पना को प्री पेड प्लेटफार्म पर लागू किया जा रहा है और इसका विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से एक रुपए का मामूली दैनिक शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह पेशकश टाटा इंडिकाम के सभी नए कनेक्शनों पर उपलब्ध कराई गयी है और मौजूदा ग्राहक 96 रुपये के रिचार्ज से इस विकल्प को चुन सकेंगे।छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में टाटा इंडिकाम के 15 लाख ग्राहक हैं।