• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By भाषा

आइडिया ने प्रति सेंकेड योजना के साथ लोकल-एसटीडी दर कम की

आइडिया ने प्रति सेंकेड योजना के साथ लोकल-एसटीडी दर कम की -
पटना, दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में छिड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने बिहार-झारखंड के उपभोक्ताओं के लिए प्रति सेकेंड प्लान को लॉन्‍च करने के साथ- साथ एसटीडी और लोकल कॉल की दरों में भारी कटौती कर दी है1

कंपनी के बिहार-झारखंड क्षेत्र के प्रमुख एम.डी. प्रसाद ने आज यहां बताया कि दोनों राज्यों के करीब 20 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंच रखने वाली आइडिया सेल्युलर ने सभी श्रेणी के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नये प्लान को उतारा गया है जिससे वे अपनी जरूरतों के हिसाब से चुन सक ते हैं1

उन्होंने बताया कि पे पर सेकेंड प्लान के तहत उपभोक्ता पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर एक पैसा प्रति सेंकेड की दर से कॉल कर सकेंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए वर्तमान उपभोक्ताओं को आठ रूपये जबकि नये उपभोक्ताओं को 14 रूपये का भुगतान करना होगा1

श्री प्रसाद ने बताया कि वहीं अधिक एसटीडी और लोकल कॉल करने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कं पनी ने खोजपरक योजना पेश की है1योजना के तहत वर्तमान उपभोक्ताओं को 40 पैसे में लोकल तथा 60 पैसे में प्रति मिनट की दर से देश के किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी1

उन्होंने बताया कि इसके लिए वर्तमान ग्राहकों को 12 रूपए जबकि नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 18 रूपए के विशेष वाउचर से रिचार्ज कराना होगा जिसकी वैधता एक साल की होगी।

आइडिया के बिहार झारखंड प्रमुख ने कहा कि इस योजनाओं के माध्यम से कंपनी अविकसीत दूरसंचार क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है1 उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों प्लान के बाद उपभोक्ता फोन का उपयोग पूरी तरह स्वतंत्र होकर भौगोलिक दूरियों की चिंता किए बगैर कर सकेंगे।