सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. By elections are being held for 9 seats of Uttar Pradesh Assembly
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 18 नवंबर 2024 (14:44 IST)

अखिलेश बोले, यह बाबा साहब को मानने वाले और बाबा को मानने वालों के बीच की लड़ाई है

अखिलेश बोले, यह बाबा साहब को मानने वाले और बाबा को मानने वालों के बीच की लड़ाई है - By elections are being held for 9 seats of Uttar Pradesh Assembly
Akhilesh Yadav News: उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP assembly by elections) के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी (SP)अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बाबा साहब को मानने वालों और 'बाबा' को मानने वालों के बीच की लड़ाई है।
 
राज्य विधानसभा की 9 सीटों के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को है जिसके लिए आज शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर कहा कि यह बाबा साहब को मानने वालों और 'बाबा' को मानने वालों के बीच की लड़ाई है। एक तरफ संविधान को बनाने-बचाने वाले हैं तो दूसरी तरफ संविधान को मिटाने वाले हैं।ALSO READ: UPPSC परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- वे एक दिन में परीक्षा तक नहीं करा सकते
 
उन्होंने कहा कि अब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है, अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा! 'एकता' का उद्घोष कीजिए। जय संविधान, जय पीडीए! अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक यानी पीडीए का फॉर्मूला दिया था।
 
उत्तरप्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव : उत्तरप्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद शामिल हैं।ALSO READ: योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी
 
विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद 8 सीटें खाली हुईं : इनमें से 8 सीटें इनके मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई हैं। सीसामऊ उपचुनाव सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने के कारण हो रहा है जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था।ALSO READ: यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता
 
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सीटों पर सपा ने कब्जा जमाया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत हासिल की थी। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के खाते में गई थी, जो अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है। उसने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की सहयोगी सपा को समर्थन देने की घोषणा की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UK संसद में रचा इतिहास, पहली बार सिख सांसद का चित्र ब्रिटिश राजा-रानियों के चित्रों के साथ स्थापित