• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By WD

शादी के पहले और बाद

ये है प्यार, वो है शादी

शादी और प्यार रोमांस इश्क प्रेम मोहब्बत
* सड़क पर हाथ पकड़ना प्यार है; सड़क पर तू-तू मैं-मैं शादी है।

* प्यार किसी खास रेस्तराँ में दो लोगों का डिनर है, शादी रेस्तराँ से पैकेट बँधवाकर ले जाना है।

* प्यार नई कार में फिसलती सड़क पर सफर है, शादी पुरानी कार में टूटी-फूटी सड़कों पर यात्रा।

* प्यार मतलब भूख-प्यास भूल जाना, शादी मतलब अपनी देखभाल भूल जाना।

* प्यार एक लंबा, सुखद सपना है; शादी अलार्म घड़ी है।

* बच्चों की चाहत प्यार है, उनसे बच निकलने की जुगत करना शादी है।

* प्यार में टीवी का कोई काम नहीं होता व रिमोट को लेकर झगड़ा शादी है।

* किसी रेस्तराँ में हम अपना ऑर्डर देने के बाद देखते हैं कि दूसरे ने क्या मँगाया! और फिर अफसोस होता है कि काश, हमने भी वही मँगाया होता! शादी का मामला भी ऐसा ही है।

* जब आदमी बीवी के लिए कार का दरवाजा खोले तो आप पक्का जानिए कि या तो बीवी नई है या फिर कार!

प्रस्तुति : हेमराज प्रजा‍पति 'अकेला'