• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

पीएम पद को लेकर राकांपा नरम

पीएम पद को लेकर राकांपा नरम -
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर अपना रुख नरम करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह शीर्ष पद कांग्रेस को जाएगा क्योंकि संप्रग में वही सबसे बड़ी पार्टी है।

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस संप्रग में सबसे बड़ी पार्टी है। स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री का पद उसे ही जाएगा। अब तक राकांपा पार्टी प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करती आई है।

पार्टी दावा कर रही थी कि मनमोहन सिंह केवल कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं न कि संप्रग के। एक सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि कोई भी पार्टी या समूह चूँकि अपने दम पर अगली सरकार नहीं बना पाएगा, इसलिए वे नए सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा मैं धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए सपा और कांग्रेस के संपर्क में हूँ। पटेल ने कहा था कि गठबंधन राजनीति के मौजूदा दौर में हमारा प्रयास यही होगा कि धर्मनिरपेक्ष संप्रग सरकार का गठन हो जिसमें पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।