सोमनाथ को वापस नहीं लेंगे-माकपा
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की पार्टी में लौटने की संभावनाओं से इनकार करते हुए माकपा ने कहा कि जिन कारणों से उन्हें निष्कासित किया गया था, वे आज भी कायम हैं।पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य एमके पंधे ने कहा कि विश्वास मत एक ऐसा नाजुक समय था, जब उन्होंने पार्टी की अवहेलना करके कांग्रेस को समर्थन दिया, उन्हें वापस लेने का कोई कारण नहीं है।चटर्जी के इस कथित बयान पर कि पार्टी में वापस लिए जाने पर वे खुश होंगे, पंधे ने कहा कि चटर्जी ने विश्वास मत के दौरान की गई गलती को स्वीकार नहीं किया है।कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है।इस बीच माकपा महासचिव प्रकाश करात ने एक्ज़िट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि वे उनमें विश्वास नहीं करते।