मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

नतीजों का इंतजार करेंगी जयललिता

नतीजों का इंतजार करेंगी जयललिता -
तीसरे मोर्चे के एक हिस्से के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने कहा कि उनके लिए कई विकल्प खुले हैं और नतीजे सामने आने के बाद उनकी रणनीति तय होगी।

स्टेला मैरिस कॉलेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि उन्हें आशा है कि उनकी पार्टी इस बार के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

जयललिता ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद वे अपनी रणनीति का फैसला करेंगी। उन्होंने कहा कि कई तरह के विकल्प हैं, जिन पर वे फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वे 16 मई तक नतीजे आने का इंतजार करेंगी।

तीसरा मोर्चा बरकरार रहने संबंधी जनता दल सेक्यूलर प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब ऐसे किसी बयान पर वे टिप्पणी नहीं करेंगी।

यह पूछे जाने पर कि नतीजे आने के बाद क्या वे दिल्ली का रुख करेंगी, जयललिता ने कहा कि सब कुछ नतीजों पर निर्भर करता है। यदि मेरी उम्मीद के अनुरूप परिणाम आए तो मैं दिल्ली जाऊँगी।

जयललिता ने कहा कि तमिलनाडु में यदि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो उनकी पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन सफलता हासिल करेगा।