कांग्रेस में जश्न, किंगमेकर सन्नाटे में
पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजों के कारण विभिन्न पार्टी मुख्यालयों तथा नेताओं के घर चौंकाने वाले नतीजों के कारण राजधानी में कहीं जश्न मनाया जा रहा था तो कहीं मातम छाया था।जो लोग कल तक 'किंगमेकर' बनने का दावा कर रहे थे, उनके घर और उनकी पार्टियों के कार्यालय के सामने सन्नाटा पसरा पड़ा था। सबसे बुरी हालत चौथे मोर्चे और तीसरे मोर्चे की पार्टियों की थी111
अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पर भी केवल मीडियाकर्मियों की भीड़ थी। वहाँ कोई बड़ा नेता नजर नहीं आ रहा था। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद और बलबीर पुँज ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी हार स्वीकार कर ली।कांग्रेस के मुख्यालय 24 अकबर रोड और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दस जनपथ पर सुबह से ही जश्न का माहौल था। मतगणना आठ बजे शुरू होने के एक घंटे बाद जैसे ही मतदान के रुझान मिलने लगे वैसे-वैसे इन दोनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी और धीरे-धीरे बैंडबाजे बजने लगे एवं पटाखे छूटने लगे तथा कांग्रेस समर्थक नाचने-झूमने लगे।