मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: पटना (भाषा) , रविवार, 24 मई 2009 (18:11 IST)

अब राजद को पुनर्जीवित करेंगे लालू

अब राजद को पुनर्जीवित करेंगे लालू -
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के लिए संप्रग सरकार में मंत्री बनना कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि वे अपना समय पार्टी को पुनर्जीवित करने में लगाना चाहते हैं। हाल में ही संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस नीत धर्मनिरपेक्ष सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है और मंत्री बनना कोई मुद्दा नहीं है। अब मैं गाँवों में लोगों के पास जाऊँगा और अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करने में अपना पूरा वक्त लगाऊँगा।

प्रसाद ने कहा कि मैंने कई राजनीतिक तूफान झेले हैं। राजनीति में आज का विजेता कल का हारने वाला होता है। जीत और हार आम बात है।

फतुहा विधानसभा उपचुनाव में लोजपा उम्मीदवार पुनीत राय के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में राजद की हार के बावजूद मैं सुनिश्चित करूँगा कि बिहार के हितों की रक्षा हो।

पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि आज सदन में राजद के सिर्फ चार सांसद हैं, लेकिन राज्य के हितों की रक्षा के लिए मैं पर्याप्त हूँ।

उन्होंने कहा कि कोसी में आई बाढ़ के दौरान त्रासदी से छुटकारा दिलाने में लोग मेरे योगदान को भूल गए। मैंने उनके बचाव के लिए सेना के जवानों को भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और राहत सामग्री से लदी मालगाड़ी भेजी थी।

उन्होंने कहा कि राजनीति में अकसर जो लोग अच्छा काम करते हैं, वे हार जाते हैं और जो लोग जनता तक विकास का लाभ पहुँचाने की शेखी बघारते हैं, जीत जाते हैं।