गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

हॉरिट्ज की जगह ले सकते हैं डोहर्ती

हॉरिट्ज की जगह ले सकते हैं डोहर्ती -
खिलाड़ियों की चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से होने वाले विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वैकल्पिक नामों पर गुणा भाग तेज कर दिया है और इसी कड़ी में तस्मानिया के स्पिनर जेवियर डोहर्ती को चोटिल गेंदबाज नाथन हॉरिट्ज की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे वनडे के लिए टीम में बुला लिया गया है।

विश्वकप टीम में शामिल ऑफ स्पिनर नाथन हॉरिट्ज और तेज गेंदबाज शान टेट इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हारित्ज एक गेंद का पीछा करते समय मैदान पर फिसल गए जिससे उनका दायाँ कंधा चोटिल हो गया। वह दर्द के कारण कई मिनटों तक मैदान पर ही लेटे रहे। डोहर्ती ने खुद को विश्वकप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर शुक्रवार को बोर्ड की कड़ी आलोचना भी की थी।

मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू हिल्डिच ने डोहर्ती को शामिल किए जाने की पुष्टि के साथ कहा कि हॉरिट्ज का चोटिल होना निराशाजनक है1 उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवें वनडे के लिए टीम की घोषणा एडीलेड में चौथा वनडे खेले जाने के बाद ही होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा था कि हॉरिट्ज के एक्स रे से ऐसा लगता है कि उनका कंधा उतर गया है। हारित्ज का इस चोट के बाद अब विश्वकप में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया पर अब विश्वकप से पहले चोटिल खिलाड़ियों का संकट मंडराने लगा है। बल्लेबाज माइक हसी पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं जबकि कप्तान रिकी पोंटिंग अँगुली की सर्जरी से उबर रहे हैं। (भाषा)