1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 20 जून 2008 (15:42 IST)

सिडोंस को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

बांग्लादेश
बांग्लादेश के कोच जैमी सिडोंस ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम क्रिकेट विश्व कप 2007 के प्रदर्शन को अगले सप्ताह पाकिस्तान में शुरू हो रहे एशिया कप में भी दोहराएगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम 2007 विश्व कप के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में किसी बड़ी टीम को मात नहीं दे सकी है।

सिडोंस ने कहा कि हमारे खिलाड़ी उस प्रदर्शन को अब तक दोबारा नहीं कर सके हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि एशिया कप में हमारी टीम उस प्रदर्शन को दोहरा पाएगी।